Tuesday, 29th July 2025

मप्र / ड्यूटी से लापता सैनिक ने पचमढ़ी से चुराई थी आर्मी की इंसास राइफल और कारतूस

Mon, Dec 9, 2019 7:28 PM

 

  • हाेशियारपुर में पदस्थ, पचमढ़ी में ले चुका है ट्रेनिंग
  • दो माह से लापता है हरप्रीत, गिरफ्तारी के लिए एटीएस और अार्मी इंटेलीजेंस जुटी

 

हाेशंगाबाद/पचमढ़ी/पिपरिया . पचमढ़ी में सेना शिक्षा केंद्र से गुरुवार रात दाे इंसास राइफल अाैर बीस कारतूस चुराने वाला सेना का ही जवान निकला। एसपी एमएल छारी के मुताबिक अाराेपी सैनिक की पहचान पंजाब के हरप्रीत सिंह के ताैर पर हुई है। सेना काे इसकी जानकारी दे दी गई है। हरप्रीत ने 2017-18 के दाैरान एक साल तक पचमढ़ी के सेना शिक्षा केंद्र में ट्रेनिंग ली थी। उसकी वर्तमान पदस्थापना हाेशियारपुर पंजाब में बताई जा रही है।

हरप्रीत अाैर उसका साथी अभी भी गिरफ्त से बाहर है। उनकी पहचान मटकुली के ढाबे और पिपरिया में एटीएम लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई। टवेरा के ड्राइवर ने भी चोरों के पंजाबी या हरियाणवी होने की शंका जताई थी। पहचान हाेते ही एटीएस सहित अार्मी इंटेलीजेंस की टीम ने अाराेपी काे पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। सूृत्राें से मिली जानकारी के मुताबिक हरप्रीत दाे माह से हाेशियारपुर सैनिक केंद्र से लापता है, लेकिन इसकी पुष्टि अाराेपी के गिरफ्तार हाेने के बाद ही हाेगी। 

ऐसे पहचाना : एटीएम के फुटेज ने राह आसान की

मप्र एटीएस, होशंगाबाद पुलिस और भारतीय सेना की एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। शनिवार को मटकुली के ढाबे, व पिपरिया इतवारा बाजार की अाेर रेलवे पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को राह दिखाई। पिपरिया के स्टेशन क्षेत्र के एटीएम और इतवारा बाजार में पुरानी श्याम टॉकीज के सामने स्थित एक एटीएम में पुलिस को हरप्रीत के जाने के सुराग मिले। एटीएस टीम के सदस्यों के साथ पुलिस ने इस एटीएम में लगभग एक घंटे तकनीकी जांच की। जांच के बाद अाराेपी हरप्रीत का नाम और पता सामने आया।

जुड़ती कड़ियां : सेना की कार्यशैली और पचमढ़ी के बारे में पूरी जानकारी 

  •  चकमा देकर राइफल ले जाने का काम ऐसे व्यक्ति का है जिसे सेना की कार्यप्रणाली की जानकारी है जो कि ट्रेनिंगशुदा होने के कारण हरप्रीत को है। 
  •  टवेरा ड्राइवर मंगल को पीछे बैठे लोगों ने बताया था कि पचमढ़ी में कौन सा रास्ता कहां जाता है। यह जानकारी वही व्यक्ति दे सकता है, जिसने पचमढ़ी में समय गुजारा हो। 
  •  पिपरिया से गाड़ी किराए पर लेते समय हरप्रीत और उसके साथी ने पूरे आत्मविश्वास से कहा था कि पचमढ़ी जाना और एक घंटे के बाद वापस आना है। ऐसा वही व्यक्ति कह सकता है जिसे दूरी मालूम हाे।

सुपर पावर पाकिस्तान का फॉलोअर
हरप्रीत की फेसबुक आईडी की रविवार काे जांच की गई। वह सुपर पावर पाकिस्तान नामक फेसबुक पेज का फॉलोअर है। यह पेज पाकिस्तानी सेना को सपोर्ट करता है। प्रोफाइल में पाक सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर की फोटो लगी हुई है।

आरोपी की तलाश जारी
 पचमढ़ी के सेना शिक्षा केंद्र से राइफल चुराने वाले आरोपी की पहचान हाे चुकी है। वह पंजाब का हरप्रीत सिंह है। अार्मी इंटेलीजेंस की टीम उसकी तलाश कर रही है।  अाशुताेष राय, अाईजी

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery