Tuesday, 29th July 2025

एक्सप्रेस-वे / 8 लेन एक्सप्रेस-वे के लिए खेत कर दिए समतल, हटाए मकान, काटे पेड़

Mon, Dec 9, 2019 7:20 PM

 

  • पहला चरण का रोड निर्माण का काम 20 दिसंबर को कांडरवासा से शुरू होगा  
  • रास्ते में आने वाले मकान, पेड़ हटाने और कुएं, ट्यूबवेल भरने का काम शुरू किया  

Dainik Bhaskar

Dec 09, 2019, 10:58 AM IST

रतलाम. दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे के लिए जिले में पांच फेज में काम होना है। चार फेज के एग्रीमेंट होने के साथ ही सीएनजी (क्लीयरेंस एंड ग्रेडिंग) काम काम शुरू हो गया है। फेज नंबर 21 में सीएनजी का काम पूरा होने के साथ 20 दिसंबर से रोड निर्माण का भी काम शुरू हो जाएगा। दो साल यानी दिसंबर 2022 में पूरा रोड बनकर तैयार होगा।

1250 किमी लंबे दिल्ली-मुंबई 8लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू करने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने अधिगृहीत खेतों में जेसीबी व पोकलेन चलाकर खेत समतल करना शुरू कर दिए हैं। रास्ते में आने वाले मकान, पेड़ हटाने और कुएं, ट्यूबवेल भरने का काम चल रहा है। फेज 21 में कांडरवासा से नामली के बीच ज्यादातर खेत सपाट कर दिए गए हैं। कांडरवासा से 20 दिसंबर से रोड निर्माण शुरू किया जाएगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस में जिले को पांच फेज में बांटा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में रतलाम जिले को पांच फेज में बांटा गया है। इसमें फेज 21 से 25 शामिल है। फेज 21 में जावरा-रतलाम ग्रामीण, पिपलौदा, 22 में रतलाम ग्रामीण, 23 में सैलाना, 24 में रतलाम ग्रामीण और 25 में जावरा-रतलाम ग्रामीण के गांव शामिल है।

इन गांवों के आसपास से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
कांडरवासा, मेवासा, भदवासा, बरोड़ा जागीर, नयापुरा, हसन पालिया, हल्दुनी, बड़ायला चौरासी, खोखरा, नीमन, उपलई, भूतेड़ा, लालाखेड़ा, नवखेड़ी, खेड़ाखेड़ी, मीनाखेड़ा, बिनोली, आलमपुर ठिकरिया, सेदपुर, कुम्हारी, असावती, भड़का, शक्करखेड़ी, गोंदीधर्मसी, रफूखेड़ी, गोठड़ा, पल्दुना, भरोड़ा, बड़ौदा, नयागांव कलां, चंदोड़िया, धामनोद, इसरथुनी, गोपालपुरा, रामपुरिया, पलसोड़ी, सागला खो।

296 करोड़ में से 62.50 करोड़ रु. मुआवजा बंटा अब तक

 क्षेत्र  बंटना है  राजस्व को जमा  अब तक बंटा
 रतलाम ग्रामीण  111 करोड़  47 करोड़   6 करोड़
 जावरा  150 करोड़  97 करोड़  55 करोड़
 सैलाना   35 करोड़   7.50 करोड़  1.50 करोड़


भोपाल में अटकी एक फेज की एनओसी
फेज नंबर 22 काम वाइल्ड लाइफ भोपाल से अब तक एनओसी नहीं मिलने से अटका हुआ है। एक्सप्रेस-वे पहले सैलाना के खरमोर अभयारण्य के बीच में से निकल रहा था। वन विभाग ने आपत्ति ली तो इसे अभयारण्य से 4 किमी दूर कर रतलाम ग्रामीण के गांव शामिल कर लिए। इसके बावजूद अब तक वाइल्ड लाइफ भोपाल से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) नहीं मिल पाई है। अफसरों का कहना है इस महीने के आखिरी तक यह अनुमति मिल जाएगी और इस फेज का भी काम शुरू हो जाएगा।

4 फेज में एग्रीमेंट, एक में भी इसी महीने काम शुरू होगा

जिले में चार फेज (21 से 25) में से चार में एग्रीमेंट हो गया है। इनमें सीएनजी का काम शुरू हो गया है। खरमोर अभयारण्य से रोड 4 किमी दूर करने के बाद वाइल्ड लाइफ भोपाल से फेज 21 की इसी महीने एनओसी मिल जाएगी। जमीन समतल होते ही फेज 21 में 20 दिसंबर से रोड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पूरा काम दिसंबर 2022 में पूरा हो जाएगा।
केपीएस चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery