वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 335 रन की पारी खेली थी। वह टेस्ट में सबसे बड़ी 400 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। लेकिन कप्तान टिम पेन के पारी घोषित करने की वजह से वह इससे चूक गए। जिस वक्त कप्तान(पेन) ने ऐसा किया, उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन था। वह (वॉर्नर) 335 रन पर खेल रहे थे। टेस्ट में सबसे बड़ी 400 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड लारा के नाम है।
वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई
एडिलेड में वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने। उन्होंने मार्क टेलर (334*) और डॉन ब्रेडमैन (334) को पीछे छोड़ा। हालांकि इस मामले में सबसे आगे मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी।
वॉर्नर पिंक बॉल टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एडिलेड में सबसे बड़ी पारी खेलने का ब्रैडमेन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने 1931-32 में 299 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं वह (वॉर्नर) पिंक बॉल टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने ऐसा किया था। यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2004 के मुल्तान टेस्ट में 309 रन की पारी खेली थी।
Comment Now