Friday, 23rd May 2025

सीएजी / भारतीय धावकों ने 1500 मीटर रेस में 4 मेडल जीते, भारत 6 स्वर्ण समेत 21 पदक के साथ दूसरे नंबर पर

Wed, Dec 4, 2019 12:16 AM

 

  • साउथ एशियन गेम्स में अजय कुमार ने 1500 मीटर रेस 3.54.18 सेकंड में पूरी स्वर्ण जीता
  • महिला खिलाड़ियों में चंदा ने रजत और चित्रा ने कांस्य अपने नाम किया

 

खेल डेस्क. नेपाल के काठमांडू में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स (एसएजी) में भारत ने मंगलवार को 1500 मीटर रेस में 4 पदक जीते। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष धावकों ने गोल्ड और सिल्वर, जबकि महिला एथलीट ने रजत और कांस्य पदक जीता। टूर्नामेंट में भारत के 6 स्वर्ण समेत 21 पदक के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है। मेजबान 28 मेडल के साथ टॉप पर है।

भारत के लिए अजय कुमार सारो ने स्वर्ण जीता। उन्होंने 1500 मीटर रेस 3.54.18 सेकंड में पूरी की। दूसरे धावक अजीत कुमार ने 3.57.18 समय में रेस पूरी कर रजत पदक जीता। वहीं, महिलाओं में चंदा (4.34.51 समय) ने रजत और चित्रा (4.35.46 समय) ने कांस्य अपने नाम किया। श्रीलंका की उदा कुबुरालगे (4.34.34 समय) ने स्वर्ण अपने नाम किया।

भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन 14 मेडल जीते
इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एसएजी के पहले दिन तीन गोल्ड सहित 14 मेडल जीते थे। ट्रायथलॉन के मेंस कैटेगरी में आदर्श सिनिमोल ने गोल्ड मेडल जीता। मेंस बैडमिंटन टीम ने भी गोल्ड जीता। ट्रायथलॉन में खिलाड़ियों को 750 मीटर तैराकी, 20 किमी साइक्लिंग और 5 किमी रनिंग करनी होती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery