जांजगीर. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आए लोगों को निकाय चुनावों में टिकट नहीं मिलने वाला। यह बयान जांजगीर जिले के अकलतरा में हुई बैठक में दिया गया। यह बैठक पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाए गए दीपक पांडे ले रहे थे। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस ने वार्ड समिति बनाई है। वार्ड समिति रिपोर्ट नगर कांग्रेस कमेटी को देगी, नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला में रिपोर्ट दी जाएगी इसके बाद प्रदेश कमेटी पार्षद पद के प्रत्याशी की घोषणा करेगी। कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद दूसरी पार्टी से जिन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है, उन्हें निकाय चुनाव में पार्षद पद की टिकट नहीं देंगे।
जांजगीर में नगरीय निकायों में टिकट किसे दिया जाए उन नामों की सूची जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अभी तक निर्धारित डेड लाइन के अनुसार 29 नवंबर तक बंद लिफाफे में देना है, किंतु अभी तक नगर पंचायतों में पर्यवेक्षक बैठक नहीं होने की वजह से नामों पर सहमति नहीं बन सकी है। सरकार बनते ही अचानक दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है। अब गुरुवार को पर्यवेक्षकों द्वारा संबंधित नगर पंचायतों में बैठक लेकर समन्वय बनाने व नाम फाइनल कर जिला चयन समिति को सूची देने का काम होगा।
Comment Now