खेल डेस्क. बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवन्डोस्की चैम्पियंस लीग में सबसे तेज 4 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 15 मिनट के अंदर 4 गोल दागे। वे टूर्नामेंट में दो बार चार गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने किया। इससे पहले लेवन्डोस्की ने 2012-13 के सेमीफाइनल में बोरुसिया डोर्टमंड की ओर से खेलते हुए रियल मैड्रिड के खिलाफ 4 गोल किए थे। उनके इस रिकॉर्ड की बदौलत ग्रुप स्टेज मुकाबले में मंगलवार को बायर्न म्युनिख ने क्रवेना ज्वेज्दा को 6-0 से हराया। यह मैच सर्बिया की राजधानी बेलग्राद में खेला गया।
31 साल के लेवन्डोस्की चैम्पियंस लीग में मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद हैट्रिक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने 53वें मिनट (पेनाल्टी), 60वें, 64वें और 67वें मिनट में गोल किए। इनके अलावा टीम के लियोन गोरेज्का ने 14वें और कोरेंटिनो टोलिसो ने 89वें मिनट में एक-एक गोल किया।
लेवन्डोस्की ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात यह रही है कि मैं इस लीग में अब तक रक्षात्मक और आक्रामक दोनों शैली में अच्छा खेला हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई कैसे खेलता हैं। मैं सिर्फ अपनी योजना के अनुसार ही खेलना पसंद करता हूं।’’
इस सीजन में लेवन्डोस्की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 20 मैच में 27 गोल किए। इनमें से 16 चैम्पियंस लीग में किए हैं। चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्टेज में लेवन्डोस्की के 16 गोल एक रिकॉर्ड है। उन्होंने टॉटेनहम के खिलाफ 7 और ओलिम्पियकस के खिलाफ 3 गोल किए हैं।
Comment Now