Friday, 23rd May 2025

क्रिकेट / ऋषभ पंत और शुभमन गिल को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम ने रिलीज किया, विकेटकीपर केएस भरत को मिली जगह

Sat, Nov 23, 2019 7:16 PM

 

  • भारतीय टीम से रिलीज होने के बाद ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट खेलेंगे
  • वो मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली की तरफ से खेलेंगे
  • आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत साहा के कवर के रूप में रहेंगे
  • भरत ने कहा- मैं विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित

 

खेल डेस्क. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच विकेटकीपर ऋषभ पंत और शुभमन गिल को सिलेक्शन कमेटी ने घरेलू क्रिकेट के लिए रिलीज कर दिया है। अब ये दोनों खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलेंगे।

पंत की जगह आंध्रप्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। वो मौजूदा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के कवर के रूप में रहेंगे। हालांकि वो खेलें, ऐसा कम नजर आता है। क्योंकि साहा अभी पूरी तरह फिट हैं और मैच में ‌विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

पंत, शुभमन गिल मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मैच खेलेंगे

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, ऋषभ वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी 6 मैच( 3 टी-20 और 3 वनडे) खेलेंगे। ऐसे में सिलेक्टर्स ने सोचा कि बेंच पर बैठने से अच्छा वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम दिल्ली के लिए खेलें। ऋषभ इस ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अगले दो सुपर लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली 24 नवंबर को हरियाणा और 27 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ उतरेगी।  दिल्ली अगर सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बना पाई तो, पंत इसके लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

दूसरी तरफ शुभमन गिल भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम पंजाब के लिए कर्नाटक (24 नवंबर) और तमिलनाडु (25 नवंबर) के खिलाफ अगले दो सुपर लीग मुकाबलों में खेलेंगे। 

केएस भरत ने 69 फर्स्ट क्लास मैच में 3909 रन बनाए

भरत लंबे वक्त से इंडिया-ए के लिए लंबे फॉर्मेट(टेस्ट) में खेल रहे हैं। इसी प्रदर्शन के बूते ही उन्हें देर से ही सही भारतीय टीम में मौका मिला। आंध्र के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक खेले 69 फर्स्ट क्लास मैच में 3909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 20 अर्धशतक भी जमाए। इसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। वहीं, 51 लिस्ट ए मैचों में भरत ने 28 के करीब के औसत से 1351 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 43 टी20 मैचों में उनके नाम 615 रन दर्ज हैं।  

भरत ने कहा- साहा से काफी सीखने को मिलेगा

भारतीय टीम में चुने जाने पर भरत ने कहा कि, "मुझे शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचना है। मैं विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने पहला पिंक बॉल टेस्ट लखनऊ में खेला था। जब दिलीप ट्रॉफी में इस गेंद से खेलने की शुरुआत हुई थी। साहा मौजूदा दौर के श्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं। ऐसे में मुझे उनसे भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।" 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery