मुंबई. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 90 अंक का नुकसान देखा गया। इसने 40,561.46 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी 30 प्वाइंट गिरकर 11,968.85 पर आ गया। हालांकि, दोनों इंडेक्स में निचले स्तरों से कुछ रिकवरी हो गई।
सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। भारती एयरटेल और बीपीसीएल के शेयर 2-2 फीसदी लुढ़क गए। एक्सिस बैंक और ओएनजीसी में 1.6-1.6 फीसदी नुकसान देखा गया। एनटीपीसी 1.3% और टाटा स्टील 1.2% नीचे आ गया।
दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 19% उछाल आया, हालांकि ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से कुछ बढ़त गंवा दी। अदाणी पोर्ट्स और लार्सन एंड टूब्रो में 2-2 फीसदी तेजी आई। बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स 1-1 फीसदी चढ़े। टीसीएस, एचसीएल टेक और हीरो मोटोकॉर्प में 0.6% से 0.7% तक बढ़त देखी गई।
Comment Now