Saturday, 19th July 2025

हादसा / सड़क हादसे में नाबालिग युवती की मौत, कुछ दिन पहले ही खरीदा था नया स्कूटर

Sun, Nov 17, 2019 11:46 PM

 

  • रायपुर के रिंग रोड नंबर 3 के बरौदा गांव के पास हुई घटना 
  • एक अन्य हादसे में बाइक सवार को आई चोटें 

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक नाबालिग युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही परिवार वालों ने नया स्कूटर खरीदा था, इसे चलाने के दौरान ही युवती की जान गई। घटना शनिवार देर शाम हुई। रविवार को इस मामले की छानबीन में पुलिस भी जुट चुकी है। थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम मुस्कान तिवारी (17)  है। यह हादसा विधानसभा रोड से लगे बरौदा गांव में हुआ। मंदिर हसौद से धरसींवा की तरफ जा रहे भारी वाहन ने युवती को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
 

रविवार की दोपहर एक अन्य सड़क हादसा शहर में हुआ। यह हादसा वीआईपी रोड तिराहे के पास हुआ। तेज रफ्तार में मंदिर हसौद की तरफ से आ रहे ट्रेलर का नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी डिवाडर को तोड़ते हुए निकली, सामने की सड़क पर चल रहे बाइक सवार को ट्रेलर ने टक्कर मारी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery