मुंबई. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को दो ऑडिटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऑडिटरों के नाम जयेश संघानी और केतन लकडावाला हैं। इन पर पीएमसी बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत और अनियमितताएं छिपाने में अहम भूमिका होने का शक है।
संघानी और लकडावाला की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी। ईओडब्ल्यू के मुताबिक वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ईओडब्ल्यू को कुछ आरोपियों और एचडीआईएल ग्रुप की कंपनियों के बीच सांठगांठ होने का भी शक है।
जांच अधिकारियों के मुताबिक पीएमसी घोटाले के आरोपियों की गहरी साजिश की वजह से आम जनता को नुकसान हुआ। पैसा फंसने के सदमे की वजह से 6 लोगों की जान जा चुकी है। पीएमसी की अनियमितताओं के खिलाफ लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएमसी घोटाले में बैंक के प्रमुख अधिकारियों, ऑडिटरों और एचडीआईएल के प्रमोटरों समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी ओर आरबीआई का कहना है कि पीएमसी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्राहकों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। आरबीआई ने पिछले दिनों खाताधारकों के लिए रकम निकासी की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी थी।
Comment Now