Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / शिकागो के 2 हवाई अड्डों पर 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, शहर में 6 इंच तक बर्फ जमी

Tue, Nov 12, 2019 6:58 PM

 

  • शिकागो के ओहारा एयरपोर्ट पर 1,114 और मिडवे पर 98 उड़ानें रद्द: एविएशन डिपार्टमेंट
  • शिकागो के उत्तर और मध्य इलाके में भारी बर्फबारी, उत्तर पश्चिम इंडियाना में 6 इंच तक बर्फ जमी

 

वॉशिंगटन. अमेरिका के शिकागो में ओहारा और मिडवे हवाई अड्डों पर भारी मात्रा में बर्फ होने के कारण सोमवार को 1,200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शहर और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन के अनुसार, शाम 5 बजे तक ओहारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,114 उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि मिडवे पर 98 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, शिकागो के उत्तर और मध्य इलाके में भारी बर्फबारी हुई है। इस क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ बिछी है। मंगलवार दोपहर के बाद बर्फबारी की संभावना है। एबीसी न्यूज ने अमेरिकन एयरलाइंस का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार को रनवे पर जमी बर्फ के कारण एक विमान को खींचकर लाया गया।

‘इस बार सर्दी का मौसम जल्दी आया’

सोमवार को शिकागो की सड़कों पर आधा फुट तक बर्फ गिरी। उत्तर पश्चिमी इंडियाना में छह इंच तक बर्फबारी हुई। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी इस बार जल्दी आ गई है। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं यहां 60 साल से हूं, लेकिन कभी इतनी जल्दी सर्दी का अनुभव नहीं किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery