बॉलीवुड डेस्क. अयोध्या विवादित स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का बॉलीवुड हस्तियों ने स्वागत किया है। इंडस्ट्री के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने मुस्लिम समुदाय को दी गई 5 एकड़ भूमि पर चैरिटेबल अस्पताल बनवाने की अपील की है। वहीं सलीम खान ने शिक्षण संस्थान बनाने की बात कही। खास बात है कि सालों पुराने मामले पर कोर्ट ने शनिवार को फैसला देते हुए विवादित स्थल पर मंदिर बनाने की अनुमति दी है। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन प्रदान करने का आदेश दिया।
पद्म भूषण जावेद अख्तर ने मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन दिए जाने पर वहां अस्पताल बनवाने की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि बेहतर होगा कि जिनको 5 एकड़ जमीन मिली है वहां सभी समुदायों के लिए बड़ा चैरिटेवल हॉस्पिटल बनवाएं।
जावेद अख्तर के सुझाव पर एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने समर्थन जताया है। दिया ने कहा कि क्यों ना हम सभी पैसों का उपयोग प्रकृति की बेहतरी में करें। हमारे पैसों को संसाधनों में निवेश कर भ्रष्ट पूंजीवादियों को उखाड़ फेकें।
सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने भी 5 एकड़ जमीन पर कॉलेज या स्कूल बनाने की बात कही। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि देश के के मुसलमानों को मस्जिदों की नहीं बेहतर तालीम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर 22 करोंड़ मुसलमानों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो देश की कई कमियां खत्म हो जाएंगी।
मुसलमानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अब इस फैसले के बारे में चर्चा करने के बजाए जरूरी चीजों के बारे में सोचना चाहिए। मस्जिद के बजाए स्कूल खोलने पर उन्होंने कहा कि हम नमाज तो कही भी पढ़ सकते हैं ट्रेन में, प्लेन में या कहीं भी। फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत बेहतर शिक्षा की है।
Comment Now