खेल डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप में सिंगल्स में सुमित नागल और रामकुमार रामानाथन को मौका मिल सकता है। 29 और 30 नवंबर को ये मुकाबले पाकिस्तान की जगह अब न्यूट्रल जगह पर खेले जाने हैं। दोनों खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन को अपनी सहमति दे दी है। देश के सिंगल्स के टॉप रैंकिंग वाले प्रजनेश गुणेश्वरन घरेलू कारणों से नहीं उतर रहे हैं। डबल्स में लिएंडर पेस को भी शामिल किया जा सकता है।
46 साल के पेस टूर्नामेंट के सबसे सफल डबल्स के खिलाड़ी हैं। रोहन बोपन्ना को लेकर संशय बना हुआ है। नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति को हटाए जाने पर रोहन बोपन्ना ने नेशनल फेडरेशन पर गुस्सा निकाला था। कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि टूर्नामेंट में अच्छी टीम भेजी जाएगी। हालांकि बोपन्ना के पेस के साथ उतरने पर संशय है। जीवन नेदुनचेजियान और साकेत मिनेनी में से एक को पेस का जोड़ीदार बनाया जा सकता है।
Comment Now