Monday, 19th January 2026

छत्तीसगढ़ / मुख्यमंत्री ने कहा रिहा किए जाएंगे 313 आदिवासी, 2500 रुपए की दर से ही होगी धान खरीदी

Fri, Nov 8, 2019 7:14 PM

 

  • सुकमा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को दी विकास कार्यों की सौगात 
  • मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 168 करोड़ रूपए के 64 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन हुआ

 

सुकमा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि तोंगपाल में अगले शिक्षा सत्र से शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ होगा। उन्होंने एक हजार किसानों के सिंचाई पंप ऊर्जीकरण के लिए 13 करोड़ रूपए और छिंदगढ़-गंजेनार की पेयजल व्यवस्था के लिए 8 करोड़ रूपए की घोषणा की। सीएम बघेल ने शिक्षा सत्र 2020-21 से अतिसंवेदशील क्षेत्र गोलापल्ली में 50 सीटर छात्रावास एवं 100 सीटर आश्रम प्रारंभ करने, तालनार स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल में करने, तोंगपाल और दोरनापाल में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा सुकमा में पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास की मंजूरी दी।

धान खरीदी पर सरकार का रुख साफ

  1.  

    धान के मुद्दे पर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि सरकार अपने वादे पर कायम है। उन्होंने कहा कि सरकार 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही धान खरीदी करेगी। सीएम ने बघेल ने कहा कि छोटे अपराधों में जेलों में बंद आदिवासियों को छोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में 313 लोगों को रिहा किया जाएगा। आदिवासी बहुल जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इसके लिए एएनएम और एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कार्यकताओं को 50 स्कूटी दी जाएगी।

     

  2.  

    उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाएं को कुपोषण और एनिमिया से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई है, जिसका लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गांवों में बनने वाले गौठानों में आजीविका सेन्टर भी बनाए जाएंगे। जहां मछली पालन, मुर्गी पालन, दोना निर्माण जैसी अनेक आर्थिक गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिससे कोई भी हाथ खाली न रहे। सुकमा में जिले के विकास के लिए लगभग 168 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery