खेल डेस्क. भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप चाइना ओपन के दूसरे दौर में गुरुवार को हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पारुपल्ली कश्यप को डेनमार्क के विक्टर एक्सल्सन ने 13-21 19-21 से हराया। वर्ल्ड नंबर 25 कश्यप और छठवीं रैंक वाले विक्टर के बीच 43 मिनट तक मुकाबला चला।
इससे पहले कश्यप की पत्नी साइना नेहवाल बुधवार को टूर्नामेंट के पहले राउंड में चीन की चाई यान यान से हारकर बाहर हो गईं। कश्यप ने चाइना ओपन के पहले राउंड में थाईलैंड के सिथिकॉम थमासिन को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-3 से हराया था।
कश्यप-एक्सल्सन के बीच अब तक 4 मुकाबले
कश्यप और एक्सल्सन के बीच अब तक चार मैच हुए हैं। इनमें से कश्यप ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन कश्यप इंडिया ओपन और कोरिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इससे पहले एक्सल्सन ने इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में कश्यप को हराया था।
Comment Now