नई दिल्ली. रेल मुसाफिरों को अब गप्पू भैया सुरक्षित सफर के तरीके बताएंगे। रेलवे ने आम लोगाें को समझाने के लिए गप्पू भैया नाम से एक कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया है, जिसकी 9 अलग-अलग एनिमेशन फिल्म की सीरीज तैयार की गई हैं। फिल्म के जरिए विभिन्न जोखिमों से लोगों को सचेत किया जाएगा।
बुधवार को रेलवे बोर्ड ने नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) द्वारा लाॅन्च गप्पू भैया की सीरीज को सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दिखाने का फैसला किया है। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की लापरवाही की वजह से कई हादसे होते हैं। रेलवे बोर्ड ने इन हादसों को कम करने के लिए ही यह करेक्टर लाॅन्च किया है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि स्क्रीन में साधारण फिल्म पर लोग भले ही ध्यान न दें, लेकिन कार्टून पर जरूर ध्यान देते हैं। ये एनिमेशन फिल्म प्रमुख रेलवे स्टेशनों की स्क्रीन में और सोशल मीडिया में चलाने का फैसला किया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक मैसेज पहुंच सके। सभी एनिमेशन फिल्म 57 मिनट की हैं।
ये जोखिम न उठाएं: एस्कलेटर पर उल्टा न चलें, दरवाजे पर न लटकें
Comment Now