बॉलीवुड डेस्क. 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' से बॉलिवुड करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे जल्द फराह खान के साथ नजर आ सकती हैं। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। फराह खान कुंदर द्वारा शेयर एक सेल्फी पर अनन्या ने रिप्लाय रिप्लाई देते हुए कहा है 'माय नेक्स्ट डायरेक्टर'। इसके बाद से ही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द फराह के साथ काम कर सकती हैं। फिलहाल अनन्या की आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' को ट्रेलर लॉन्च हुआ है।
हाल ही में फिल्ममेकर फरान खान कुंदर ने 'पति, पत्नी और वो' की कास्ट के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। फराह ने 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर देखकर स्टार्स की तारीफ भी की है। अनन्या ने फराह की इस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि 'हम आपसे प्यार करते हैं!! मेरी अगली डायरेक्टर'। इसी के बाद से दोनों के साथ काम करने की चर्चाएं फिल्मी गलियारों में तेज हो गई है। हाल ही में अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जो दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिलहाल अनन्या पांडे अपने आगामी प्रोजेक्ट 'खाली पीली' में व्यस्त होने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं फराह खान हिट बॉलीवुड मूवी 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक पर काम कर रहीं हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा लीड रोल कर रहे हैं। खबर है कि अनन्या 'सत्ते पे सत्ता' कास्ट का हिस्सा हो सकती हैं।
Comment Now