Saturday, 19th July 2025

छत्तीसगढ़ / मामा के होटल में भांजे ने की आत्महत्या, गमछे का फंदा बनाकर फांसी पर झूला

Mon, Nov 4, 2019 9:37 PM

 

  • बालोद जिले के पड़कीभाट गांव की घटना 
  • मृतक की उम्र 18 साल, बीच में ही छोड़ दी थी पढ़ाई द्य

 

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक ने अपने मामा के होटल मे सुसाइड कर लिया। रविवार को मृतक की लाश होटल के बरामदे में लटकी मिली। पड़कीभाट गांव में हुई इस घटना की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। चंद्रहास ने बताया कि 18 साल के उनके भांजे लिलेश ने खुदकुशी कर ली, सुबह जब वह होटल खोलने आए तो उसकी लाश लटकी मिली। आत्महत्या के कारण अब तक अज्ञात है। परिवार वालों ने भी पुलिस को किसी तरह के विवाद या मृतक के तनाव में रहने की बात से इंकार किया। चर्चा के मुताबिक अब प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच की जा रही है। 

बताया गया कि रात में लिलेश किसी दोस्त के साथ सिवनी मेले में गया था।  वह दोस्त कौन था, इसका भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस उस दोस्त की भी कर रही है। मृतक का पिता परदेशी राम यादव मूल रुप से गुंडरदेही का रहने वाला है। कई सालों से उनका परिवार मामा के ही गांव पड़कीभाट में रहता । लिलेश ने गमछे का फंदा बनाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। लाश की स्थिति देख पुलिस का अनुमान है कि उसने रात 2 बजे के बाद फांसी लगाई होगी। लिलेश परिवार में बड़ा बेटा था। नौवीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery