Thursday, 29th May 2025

छत्तीसगढ़ / निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षदों को परफॉर्मेंस, भाजपा सर्वे के आधार पर बांटेगी टिकट

Sat, Nov 2, 2019 8:01 PM

 

  • दुर्ग नगर निगम क्षेत्रों में चुनावी कवायद तेज 
  • कई मौजूदा पार्षदों का टिकट कटेगा, दल तैयार कर रहे रिपोर्ट 

 

दुर्ग. निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी पार्टियां अपनी जमीन टटोल रहीं हैं। कांग्रेस ने जहां स्पष्ट कर दिया है कि पिछले 5 वर्षों में पार्षदों के परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट तय होगी। वहीं बीजेपी ने कोर कमेटी और पार्टी सर्वे के आधार पर पार्षद प्रत्याशी के लिए टिकट तय करने की बात कही है। विशेष रूप से दुर्ग निगम के पार्षदों की टिकटों को लेकर यह कवायद की जा रही।  बीजेपी की तरफ से निकाय चुनाव के लिए जिले का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया है। संतोष बाफना को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दुर्ग में बीजेपी और कांग्रेस की स्थिति

  1.  

    वर्ष 2014 में हुए निगम चुनाव में दुर्ग के 60 वार्डों में से बीजेपी के 21 प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहे। वहीं कांग्रेस से 26 पार्षद जीतकर आए। 13 ने निर्दलीय चुनाव जीता। बाद में उनमें से 3 ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया। वर्तमान में आरक्षण के चलते बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टी के दर्जनभर पार्षदों का चुनावी रेस से बाहर होना तय है। दोनों दल के नेता अब बायोडाटा लेकर घूम रहे हैं, ताकि टिकट हासिल कर सकें।

     

  2.  

    जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरएन शर्मा ने बताया कि हम पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं। इन 5 सालों में अपने वार्डों में जनता के हितों से जुड़े किन विषयों को उठाया। कौन-कौन से कार्य कराए। इसके लिए हम लोगों से भी फीडबैक ले रहे हैं। भाजपा नेता उषा टावरी ने बताया कि हमारे प्रभारी तय किए जा चुके हैं। उनके निर्देश पर वार्डों में सर्वे व अन्य कार्य किया जाना है। इसके बाद ही पार्षद प्रत्याशियों की टिकट तय होगी। फिलहाल हमारी तैयारी चल रही है। हम जीतने वाले प्रत्याशी को मौका देंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery