खेल डेस्क. पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने गुरुवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय चयनकर्ता भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसने में व्यस्त थे। इंजीनियर ने चयनकर्ताओं की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘सभी खबरें भद्दी, क्रूर और विद्वेषपूर्ण रही हैं। इसलिए आज मैंने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि किसी के चुप रहने को उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।’’
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इंजीनियर के आरोप पर सवाल पूछा गया तो वह भी भड़क गए। रोहित ने गुस्से के साथ कहा, “मैं फारुख इंजीनियर के दिमाग में तो नहीं घुस सकता कि वह क्या सोच रहे हैं। यह सवाल आप उनसे पूछिए कि वह ऐसा आरोप क्यों लगा रहे हैं।”
ऐसे व्यक्तियों के लिए दुख होता है’
आरोपों से गुस्साए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंजीनियर के बयान को घटिया बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस व्यक्ति के लिए दुख होता है जो घटिया बातों में उलझकर ऐसी बातें करता है। वह झूठे और तुच्छ आरोपों से भारतीय कप्तान की पत्नी और चयनकर्ताओं का अपमान कर रहा है। 82 साल के व्यक्ति को परिपक्वता दिखानी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के अपने दौर से आज तक हुई उन्नति का आनंद लेना चाहिए। यह नहीं भूलना चाहिए कि इस चयन समिति को बीसीसीआई ने उचित प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किया है।’’
Comment Now