Saturday, 24th May 2025

फुटबॉल / मेसी ने करियर का 50वां फ्री-किक गोल किया, बार्सिलोना ने वालादोलिद को 5-1 से हराया

Wed, Oct 30, 2019 6:22 PM

 

  • लियोनल मेसी ने फ्री-किक से बार्सिलोना के लिए 44 और अर्जेंटीना के लिए 6 गोल किए
  • बार्सिलोना के लिए मेसी ने मैच में 2 गोल किए; लेंगलेट, विडाल और सुआरेज ने 1-1 गोल दागे

 

खेल डेस्क. स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने ला लिगा में मंगलवार को रियाल वालादोलिद को 5-1 से हरा दिया। टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने होमग्राउंड कैम्प नाऊ पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए। साथ ही उन्होंने दो गोल असिस्ट भी किए। मेसी ने पहला गोल 34वें और दूसरा गोल 75वें मिनट में किया। उन्होंने पहला गोल डायरेक्ट फ्री-किक से किया। उनके करियर का यह 50वां फ्री-किक गोल था। उन्होंने फ्री-किक से बार्सिलोना के लिए 44 और अर्जेंटीना के लिए 6 गोल किए हैं।

बार्सिलोना के लिए पहला गोल क्लेमेट लेंगलेट ने दूसरे मिनट में किया। इसके बाद 29वें मिनट में अर्थुरो विडाल ने मेसी के पास पर टीम का दूसरा गोल किया। मेसी ने 34वें मिनट में टीम का तीसरा और 75वें मिनट में चौथा गोल किया। स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने 77वें मिनट में मेसी के पास पर टीम का पांचवां गोल किया। वालादोलिद के लिए एकमात्र गोल किको ने 15वें मिनट में किया।

वालादोलिद के कोच ने कहा- मेसी के पैर से निकलने वाले शॉट चमत्कारिक थे
मैच के बाद बार्सिलोना के कोच एर्नेस्ते वेलवर्दे ने मेसी के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता उनके बारे में और क्या कहूं।’ वहीं, वालादोलिद के कोच माइकल ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनके पैर से निकलने वाले शॉट चमत्कारिक थे। आप बस उन्हें देख कर ताली बजा सकते हैं और लुत्फ उठा सकते हैं।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery