श्रीनगर. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान इंटरनेट सेवा बंद करने के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से ही आतंकी घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिली। सिंह ने कहा कि इंटरनेट सेवा बंद करने का विरोध लोग राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं। इन्हें नागरिकों की सुरक्षा की परवाह नहीं है। सिंह ने डोडा जिले में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में यह बात कही।
सिंह ने कहा कि इंटरनेट बंद करने से किश्तवाड़ में कई आतंकियों को खत्म करना संभव हुआ। इससे किश्तवाड़ जिले समेत अन्य क्षेत्रों में आतंकियों के हौंसले पश्त हुए और वे यहां से भागने को मजबूर हुए।
‘विरोधियों को आतंकियों से फायदा मिलता है’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घाटी में जिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आतंकियों से फायदा मिलता है, वे ही इंटरनेट पर रोक का विरोध कर रहे हैं। यहां आतंक और निराशाजनक मतदान के कारण ही ऐसे नेताओं की राजनीति तीन दशकों से बची हुई है।
Comment Now