जशपुरनगर | जिले में एक बेहद खूबसूरत जलप्रपात है दनगरी जलप्रताप। यहां करीब सौ फीट ऊंची पहाड़ी से झरने की तीन मोटी धाराएं एक साथ स्थान पर गिरती हैं। यहां का दृश्य बेहद मनोरम है पर दुर्भाग्य से यह स्थान पर्यटन विभाग की नजरों से दूर हैं। स्थानीय पर्यटक यहां तक पहुंचते हैं पर इस स्थान पर विकास पर्यटन स्थल के रूप में अब तक नहीं हो पाया है। इस नजारे को देखने के लिए लोगों को पैदल 5 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती है। इस दौरान दो पहाड़ी नालों को पार करना पड़ता है।
कहां है यह जलप्रताप . दनगरी जलप्रताप बगीचा विकासखंड के सुलेसा व पंडरापाठ के बीच में स्थित है। पंडरापाठ से सड़क दनगरी तक जाती है। यहां तक चारपहिया वाहन से पहुंचा जा सकता है। यदि जलप्रताप देखना है तो दनगरी गांव में वाहन खड़ाकर पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। यदि दोपहिया वाहन से चलें तो बाइक तीन किमी और झरने की ओर बढ़ती है। पर झरने से दो किलोमीटर पहले दोपहिया वाहन के जाने के लिए भी रास्ता नहीं है।
सरकार को लिखेंगे पत्र . सोमवार को इकोफ्रेंडली क्लब के सदस्य इस स्थान पर पहुंचे थे। समिति के एसपी यादव ने बताया कि यह जिले का एक बेहतर पर्यटन स्थल बन सकता है जो सैलानियों को हर सीजन अपनी ओर आकर्षित करेगा। यदि यहां तक पहुंचने की सड़क बन जाए तो यहां पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। एसपी यादव ने बताया कि इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
Comment Now