Thursday, 29th May 2025

कार्रवाई / दीपावली की रात जुआ खेलते 59 लोग गिरफ्तार, 4.56 लाख रुपए बरामद

Tue, Oct 29, 2019 5:24 PM

 

  • किरंदुल क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर मार छापा, क्रमश : 3.86 लाख और 70 हजार रुपए मिले

 

दंतेवाड़ा. दीपावली की रात रविवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक ही क्षेत्र से 59 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 4.56 लाख रुपए बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था। दीपावली के दिन बड़ा दांव लगने की सूचना पर किरंदुल थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, जुआ खेलने की सूचना पर किरंदुल थाना पुलिस और गीदम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारने की कार्रवाई की। इसके लिए पहले तकनीकि शाखा से लोकेशन ट्रेस करने में मदद ली गई और फिर टीम ने 10 पुलिस अधिकािरयों की टीम बनाकर छापे की कार्रवाई की। दो अलग-अलग स्थानों पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 59 जुआरियों को गिरफ्तार कर 3,86000 और 70,000 रुपए बरामद किए हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery