Thursday, 29th May 2025

रेलवे / दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग से पटना तक चलेंगी स्पेशन ट्रेनें

Sat, Oct 26, 2019 6:43 PM

 

  • 31 अक्टूबर से होगी शुरुआत, त्योहार के दौरान दौड़ेंगी सात स्पेशल ट्रेनें 
  • नियमित ट्रेनों में वेटिंग है तो बिहार जाने स्पेशल ट्रेनों में भी कर सकेंगे सफर 

 

भिलाई. दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से पटना तक अलग ट्रेन चलाने का फैसला किया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 6 और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। त्योहारी सीजन में इस बार भी दुर्ग-पटना, रायपुर से रायगढ़, सिकंदराबाद से बरौनी, शालीमार से जयपुर, हटिया से कुर्ला, सांतरागाछी से हापा और हबीबगंज से पुरी तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने और नियमित ट्रेनों में वेटिंग कम की उम्मीद की जा रही है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

सुविधाजनक यात्रा : दो से छह फेरों तक रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन 

  1.  

    दुर्ग से पटना जाएगी स्पेशल ट्रेन: छठ पर्व पर बिहार की ओर जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को जाएगी। यही ट्रेन 3 नवंबर को पटना से दुर्ग के लिए चलेगी। ट्रेन में 2 एसएलआर, एसएलआरडी, 8 जनरल कोच, 5 स्लीपर, एक एसी थर्ड और दो सेकंड एसी समेत 18 कोच होंगे। 

     

  2.  

    रायपुर से रायगढ़ स्पेशल मेमू ट्रेन : रायपुर-रायगढ़-रायपुर स्पेशल मेमू ट्रेन 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर दिन चल रही है। 8 कोच लगे हैं। ट्रेन को तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशन में ठहराव दिया गया है। रायगढ़ जाने वाले यात्रियों को सस्ते दर पर ट्रेन मिलेगी। 

     

  3.  

    शालीमार स्पेशल ट्रेन : शालीमार से जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को चलाई जा रही है। इस कड़ी में 28 अक्टूबर को शालीमार से जयपुर के लिए और जयपुर से शालीमार के लिए 30 अक्टूबर को बुधवार के दिन ट्रेन चलेगी। इसमें 4 एसी-सेकंड, पांच एसी - थर्ड, चार स्लीपर, 2 जनरेटर सहित 15 कोच रहेंगी। 

     

  4.  

    सिकंदराबाद से बरौनी स्पेशल ट्रेन : सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच 27 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। सिकंदराबाद से यह ट्रेन 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 एवं 24 नवंबर को प्रत्येक रविवार को और बरौनी से 30 अक्टूबर, 6, 13, 20 एवं 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery