Wednesday, 28th May 2025

छत्तीसगढ़ / बेलटुकरी में हाथियों ने खेत में बने मकान को तोड़ा, 19 किसानों की 50 एकड़ फसल बर्बाद

Fri, Oct 25, 2019 5:47 PM

महासमंुद . जंगली हाथियों ने बुधवार-गुरुवार रात को कुकराडीह, जोबा व अछोला में जमकर उत्पात मचाया। वहीं एक दिन पहले हाथियों ने बेलटुकरी में भी एक मकान को तोड़ दिया है। यह मकान खेत में बना हुआ है। हाथियों ने करीब 50 एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। हाथियों का दल प्रतिदिन रात को कुकराडीह, जोबा, अछोला आते है, और अल सुबह फिर से हाथी इसी रास्ते कुकराडीह पहुंचता हैं। इनके आने जाने से रोज फसल बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों को हाथियों से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। 


इधर, बुधवार को हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी ज्ञापन सौंपा है। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के सदस्य राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों ने कुकराडीह, जोबा व अछोला में जमकर उत्पात मचाया है। करीब 50 एकड़ फसल को रौंद दिया है। वहीं 22 अक्टूबर की रात हाथियों का दल बेलटुकरी पहुंचा था। जहां 


कार्तिक पिता बलदेव सतनामी के घर को तोड़ दिया है। यह मकान खेत में बना हुआ है। रात में यहां कोई नहीं था। एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के राधेलाल सिन्हा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हाथियों से मुक्ति िदलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्य ने बताया कि क्षेत्र में 20 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिससे जन, फसल व पशु हानि हो रही है। हाथियों के आतंक से सिरपुर क्षेत्र के 58 गांव प्रभावित है। ग्रामीण इससे परेशान है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery