खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को क्रिकेट मैच के दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मैदान पर ड्रिंक्स ले जाकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि प्रधानमंत्री अभी वॉटर बॉय की ड्यूटी पर हैं।
मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर हो रहा था। यहां श्रीलंका और प्रधानमंत्री इलेवन के बीच टी-20 वॉर्मअप मैच खेला जा रहा था। मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनियल फालिन्स ने श्रीलंका के दासुन सनाका को आउट किया था, तभी मॉरिसन खिलाड़ियों के लिए हाथ में ड्रिंक्स के केन लेकर मैदान पर पहुंच गए। श्रीलंकाई टीम 3 टी-20 की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों के बीच पहला मैच रविवार को एडिलेड में खेला जाएगा।
Comment Now