खेल डेस्क. 22 साल के प्रवीण कुमार पुरुष कैटेगरी में देश के पहले वुशू वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने चीन में चल रही वुशू की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किग्रा कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीत लिया। प्रवीण ने फाइनल में फिलीपींस के रसेल डियाज को 2-1 से हराया। नेशनल चैंपियन प्रवीण की यह पहली ही वर्ल्ड चैंपियनशिप थी। उन्होंने 2016 में एशियन वूशु चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था।
ओवरऑल यह भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड है। 2017 में पूजा कादियान गोल्ड जीत चुकी हैं। इस बीच, अर्जुन अवार्डी और तीन बार की सिल्वर मेडलिस्ट सनाथोई देवी फाइनल में हार गईं। उन्होंने 52 किग्रा में चीन की युआओ ली ने हरा दिया। उन्होंने चौथी बार सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले, भारत को पूनम 75 किग्रा में सिल्वर और विक्रांत बालियान 60 किग्रा में ब्रॉन्ज दिला चुके हैं।
Comment Now