Thursday, 31st July 2025

उत्तराखंड / विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

Thu, Oct 24, 2019 5:09 PM

 

  • सीबीआई ने खरीद-फरोख्त करते हुए कथित तौर पर सामने आई एक वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया
  • हाल ही में, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में जांच करने और मामला दर्ज करने को कहा था

 

नई दिल्ली. सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि 2016 में जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था तो उस दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हुए एक वीडियो सामने आया था जिस आधार पर यह मामला दर्ज किया गया।

कथित तौर पर सामने आई इस वीडियो में कांग्रेस नेता को खरीद-फरोख्त करने के लिए धन की बात करते हुए देखा गया था। वे सत्ता में पुन: वापसी करने के लिए भाजपा से नाराज चल रहे विधायकों को खरीदना चाहते थे। हाल ही में, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में जांच करने और रावत के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था। उसे इस संबंध में प्राथमिक जांच के बाद इस संबंध में में एक रिपोर्ट बंद कवर में जमा करने को भी कहा था।

राज्य में 27 मार्च 2016 को राष्ट्रपति शासन लगा था

केंद्र ने हरीश रावत सरकार के अल्पमत में होने की दलील पर राज्य में 27 मार्च 2016 को राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। इसके बाद, राज्य सरकार की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के आदेश दिए थे। फैसले को चुनौती देते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए राज्य में राष्‍ट्रपति शासन जारी रखा था। हालांकि इसके बाद शक्ति परीक्षण में हरीश रावत ने बहुमत साबित किया और फिर से मुख्यमंत्री बने थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery