Wednesday, 28th May 2025

छत्तीसगढ़ / सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से सटा हुआ है इलाका

Tue, Oct 22, 2019 5:19 PM

 

  • मर्दापाल क्षेत्र के तुमड़ीबार के जंगलों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने किया हमला
  • उच्चाधिकारियों ने की पुष्टि, आधे घंटे से मुठभेड़ जारी, ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने पर

 

कोडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सोमवार दोपहर को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिस जगह मुठभेड़ चल रही है, वह इलाका चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से लगा हुआ है। यहां पर विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुबह से मतदान जारी है। पुलिस उच्चाधिकारियों ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही मिल सकेगी। फिलहाल किसी के मारे जाने की अभी सूचना नहीं है। 

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सर्चिंग पर निकले थे जवान

  1.  

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस और डीआरजी के जवान सोमवार को सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान मर्दापाल थानाक्षेत्र के तुमडीबार गांव के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जवानों के जंगल में पहुंचते ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों ओर से करीब आधे घंटे से लगातार फायरिंग होने की सूचना आ रही है। 

     

  2.  

    वहीं चित्रकोट विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है। मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है। दोपहर 2 बजे तक 56 फीसदी मतदान हो चुका है। पूर्व विधायक दीपक बैज के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके चलते यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery