Saturday, 24th May 2025

LIVE IND vs RSA / दक्षिण अफ्रीका के 3 खिलाड़ी आउट, हम्जा ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया

Mon, Oct 21, 2019 5:05 PM

 

  • भारत ने पहली पारी 497/9 के स्कोर पर घोषित की

  • रोहित शर्मा ने 212 और अजिंक्य रहाणे ने 115 रन की पारी खेली, जडेजा ने 51 रन बनाए
  • रहाणे और रोहित ने चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की

 

खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के जुबैर हम्जा और टेम्बा बवुमा क्रीज पर हैं। हम्जा ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उमेश यादव ने फाफ डुप्लेसिस को 1 रन पर बोल्ड किया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी।

मैच के दूसरे दिन द. अफ्रीका ने अपने दो विकेट केवल 9 रन पर ही खो दिए थे। मो. शमी ने डीन एल्गर (00) और उमेश यादव ने क्विंटन डीकॉक (4 रन) का विकेट लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 212 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

रहाणे ने तीन साल बाद शतक लगाया

रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे (115 रन) ने भी शतकीय पारी खेली। रहाणे करियर का 11वां शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की। रहाणे ने घरेलू मैदान पर तीन साल बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2016 में लगाया था। उमेश यादव ने 31 और ऋद्धिमान साहा ने 24 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे ने 4 और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।

पहली बार एक सीरीज में तीन भारतीयों ने दोहरे शतक लगाए
भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में पहली बार तीन खिलाड़ियों ने दोहरे शतक लगाए गए हैं। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने 215, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने 254 और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 212 रन की पारी खेली। इससे पहले 1955-56 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के वीनू मांकड़ ने 2 और पॉली उमरीगर ने एक दोहरा शतक लगाया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery