वॉशिंगटन. बजट की कमी से जूझ रहे संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रबंधन ने अब न्यूयॉर्क स्थित अपने मुख्यालय की इमारत हर शनिवार-रविवार को बंद रखने का फैसला किया है। अभी इन दो दिन छुट्टी रहती थी, लेकिन इमारत खुली रहती थी। यूएन की गतिविधियां संचालित करने के लिए उसके सदस्य देश एक तय राशि देते हैं। यूएन के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक करीब 9800 करोड़ रुपए की राशि 65 देशों पर बकाया है। इनमें अकेले अमेरिका को 1 अरब डॉलर देने हैं।
एयर कंडीशन और लिफ्ट बंद कर दी गई थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते यूएन ऑफिस में बिजली की खपत को काबू में लाने के लिए एयर कंडीशंड और लिफ्ट बंद कर दी गई थीं। यहां तक की कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी पर भी खतरा पैदा हो गया है। हालांकि, यूएन प्रबंधन ने कहा है कि वह अपने 37 हजार कर्मचारियों की तनख्वाह का प्रबंध करने की कोशिशों में जुटा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कर्मचारियों से कहा था कि यूएन पिछले एक दशक में सबसे बड़ी फंड की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते महीने के अंत में स्टाफ और वेंडर्स को भुगतान में दिक्कत आ सकती है।
भारत ने नियमित बजट का भुगतान किया
भारत संयुक्त राष्ट्र के उन 34 सदस्य देशों में शामिल है, जिसने अपने नियमित बजट का समय पर भुगतान किया है। भारत ने इस साल 31 जनवरी तक के नियमित बजट आकलन में 23.25 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रु.) का भुगतान कर दिया है। इसके साथ ही अन्य 33 देशों ने भी संयुक्त राष्ट्र की 30 दिन की नियत अवधि के भीतर बकाया भुगतान कर दिया है। 30 दिन की नियत अवधि (31 जनवरी) की समाप्ति के बाद 95 अतिरिक्त सदस्य देशों ने पूर्ण रूप से भुगतान किया है।
Comment Now