Monday, 26th May 2025

रायपुर / किराने की अाड़ में नशे की दुकान सालूशन की तस्करी में 3 गिरफ्तार

Thu, Oct 17, 2019 5:06 PM

 

  • नशीली दवाओं के साथ 2 फंसे, छापे में 200 से ज्यादा कार्टून में 17 हजार नग सालूशन मिला  

 

रायपुर. गोलबाजार और गुढ़ियारी के तीन कारोबारियों ने किराने की आड़ में नशे की दुकान खोल दी थी। कारोबारी बड़े पैमाने पर सालूशन बेच रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर साढ़े तीन लाख का 200 से अधिक कार्टून सालूशन जब्त किया। पुलिस के अनुसार आमतौर पर जूते-चप्पल अौर टायर चिपकाने में उपयोग में आने वाले सालूशन (पंचर बनाने का एडहेशिव) का बड़े पैमाने में नशे में उपयोग हो रहा है। किराना कारोबारियों ने नशेड़ियों को ही बेचने के लिए ही इतने बड़े पैमाने में सालूशन का स्टॉक जमा किया था। नशेड़ी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारा और नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया। दूसरी ओर गंज पुलिस ने भी दो युवकों को नशे की गोलियां बेचते पकड़ा। पुलिस को सबसे पहले गुढ़ियारी के प्रेमलाल वर्मा की प्रेम किराना स्टोर में सालूशन मिला। वहां छापेमारी के बाद गोलबाजार का लिंक मिला। पुलिस ने शिव शक्ति किराना स्टोर और कमल स्टोर में दबिश दी।


 छापेमारी में यहां 200 से अधिक कार्टून जब्त किए गए। पुलिस ने उसी समय शिव शक्ति के संचालक सेवक पंजवानी और कमल के संचालक कमलेश जैसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद कोई लिंक नहीं मिला लेकिन गोपनीय तरीके से चल रहे नशे के कारोबार का खुलासा हुआ। कारोबारियों ने केवल इतना बताया कि वे नागपुर से स्टॉक मंगवाते हैं। पुलिस ने उनसे खरीदी बिक्री का पूरा रिकार्ड मांगा है। दुकान से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनका परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अफसरों के अनुसार खरीदी बिक्री का हिसाब जांचने के बाद स्पष्ट होगा कि कारोबारी किसे और क्यों सालूशन बेचते थे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

15 रुपए के सालूशन से दोगुनी कमाई
किराना कारोबारी 15 रुपए में एक ट्यूब सालूशन खरीदकर उसे दोगुनी कीमत में बेचते हैं। इससे उन्हें मोटी कमाई होती है। कमाई ज्यादा होने के कारण ही कुछ किराना स्टोर वाले सालूशन बेच रहे हैं। पुलिस को इनपुट मिला है कि इसी तरह से कई किराना संचालक सालूशन बेच रहे हैं। पुलिस उनके बारे में इनपुट जुटा रही है। 

नशीली गोलियों के तस्कर फंसे
नर्मदापारा स्टेशन चौक पर पुलिस ने मंगलवार की रात दो युवकों को नशीली गोलियों के साथ पकड़ा। दोनों युवक जेब स्पास्मो प्रोक्सीवान की 15 स्ट्रीप लेकर घूम रहे थे। दर्द से राहत के लिए दिमाग को शून्य करने दी जाने वाली ये टेबलेट डाक्टर की पर्ची के बिना देना प्रतिबंधित है। आरोपी युवक संजय बेनू और सूरज महानंद ग्राहक की तलाश में खड़े थे। पुलिस ने उसी समय उन्हें पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने कहां से दवा खरीदी। एक साथ इतनी मात्रा में टेबलेट मिलने से माना जा रहा है कि दोनों संगठित रैकेट के लिए काम करते हैं, जो गोलियों के जरिये नशा फैलाकर पैसे कमा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने एक मेडिकल स्टोर का नाम लिया है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ऐसे हुआ भंडाफोड़ : पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को सुबह दो किशोरों को सालूशन का नशा करते हुए पकड़ा। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने लायी। किशाेरों से पूछताछ की और उनसे पूछा कि आखिर वे सालूशन कहां से लाते हैं। किशोरों ने गुढ़ियारी के प्रेम किराना स्टोर का नाम लिया। अफसरों ने उसी समय टीम भेजी और वहां दुकान संचालक को पकड़ा। उसकी दुकान से 3 कार्टून सालूशन मिला। दुकान संचालक से सख्ती से पूछताछ़ की गई, ये पूछा गया कि आखिर वे सालूशन कहां से लाते हैं। दुकान संचालक ने गोलबाजार की दो दुकानों का नाम लिया। उसके बाद पुलिस उन दुकानों में घुसी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery