Monday, 26th May 2025

मदद / पुलवामा आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के मजदूर की मौत, सीएम ने दी 4 लाख रुपए की सहायता

Thu, Oct 17, 2019 4:58 PM

 

  • जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के काकपोरा इलाके की घटना, ईंट भट्‌ठे में काम करता मजदूर 
  • मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिए कश्मीर पुलिस से संपर्क कर पीड़ित परिवार को हर मुमकिन मदद देने के निर्देश

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की कश्मीर में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सेठी कुमार सागर के तौर पर हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर बुधवार की शाम ट्वीट में कहा कि आंतकियों ने छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की हत्या कर दी है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस घटना की निंदा करता हूँ। दिवंगत आत्मा के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा करता हूँ। सीएम ने अगले ट्वीट में जानकारी दी कि- मैंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है। मृतक मजदूर वहां ईंट के भठ्ठे में काम कर रहे थे।

दरअसल, पिछले तीन दिन के भीतर आतंकवादियों द्वारा यह दूसरा हमला है। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि, एक बाग के मालिक से मारपीट की। इन घटनाओं के चलते क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवान सर्चिंग पर हैं। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी मारे गए मजदूर के संबंध में कश्मीर प्रशासन से संपर्क साधने में जुटी हुई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery