खेल डेस्क. आठवीं वरीयता वाली साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकीं। वे पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं। वहीं समीर वर्मा जीत के साथ प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत भी पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं। समीर ने पुरुष सिंगल्स में जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में वे 4-0 से आगे थे। फिर उन्होंने बढ़त को 11-5 कर दिया। इसके बाद 21-11 से गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में भी समीर को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 21-11 से गेम जीतकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। यह मुकाबला 29 मिनट तक चला। वे अब पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग से भिड़ेंगे। आंद्रेस एंटोनसेन ने श्रीकांत को सीधे गेम में 21-14, 21-18 से हराया। मैच 42 मिनट तक चला। श्रीकांत ने 2017 में जबकि साइना नेहवाल ने 2012 में सिंगल्स का खिताब जीता था। पीवी सिंधु और बीसाई प्रणीत दूसरे राउंड में पहुंच चुके हैं।
ताकाहाशी ने साइना को 2 गेम में हराया
महिला सिंगल्स में गैर वरीय जापान की सयाका ताकाहाशी ने साइना को 21-15, 23-21 से हराया। सयाका ने पहले गेम में 11-8 की बढ़त बनाने के बाद 21-15 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में हालांकि साइना ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन सयाका ने यह गेम 23-21 से जीतकर मैच जीत लिया। यह मुकाबला 37 मिनट तक चला।
सयाका ने लगातार दूसरी बार साइना को हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह ओवरऑल छठी भिड़ंत थी। हालांकि अभी भी साइना 4-2 से आगे हैं। वहीं मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जर्मनी के मार्विन सैडिल-लिंडा एफलर को 21-16, 21-11 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। यह मैच 29 मिनट तक चला।
Comment Now