Tuesday, 15th July 2025

सीरिया विवाद / ट्रम्प ने तुर्की के राष्ट्रपति से कहा- बेवकूफ मत बनो, इतिहास में तुम्हें शैतान के तौर पर याद किया जाएगा

Thu, Oct 17, 2019 4:36 PM

 

  • तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तैयप अर्दोआन ने सीरिया में कुर्दों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन शुरू कराया है
  • अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद अर्दोआन ने सीरिया में ऑपरेशन रोकने से इनकार किया
  • इस पर ट्रम्प ने बुधवार को अर्दोआन को पत्र लिखकर कुर्दों से समझौता करने के लिए कहा

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तैयप अर्दोआन को पत्र लिखकर सीरिया में कुर्दों के खिलाफ हमले रोकने की अपील की। ट्रम्प ने अर्दोआन से कहा कि आपको बेवकूफ नहीं बनना चाहिए। वरना इस बात का खतरा है कि इतिहास में उन्हें (रीसेप तैयप अर्दोआन) शैतान के तौर पर याद किया जाएगा। ट्रम्प ने अर्दोआन से सीरिया को लेकर उनसे समझौता करने की अपील की। 

तुर्की के हमलों से सीरिया में 1.6 लाख विस्थापित

सीरिया में तुर्की के हमलों का असर लाखों लोगों पर पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में दावा किया था कि हमलों की वजह से 1 लाख 60 हजार लोग विस्थापन के लिए मजबूत हुए हैं। इसके अलावा 10 से ज्यादा कुर्द नेताओं के अलावा कई आम नागरिक भी मारे जा चुके हैं।  

मैं तुर्की की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दूंगा: ट्रम्प

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ट्रम्प ने चिट्ठी में अर्दोआन से कहा, “आप हजारों लोगों के नरसंहार के जिम्मेदार नहीं बनना चाहेंगे और मैं तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला नहीं बनना चाहता। लेकिन मैं यह करूंगा। अगर विवाद का निपटारा मानवतावादी तरीके से हुआ तो इतिहास तुम्हें अच्छे नेता के तौर पर देखेगा। लेकिन अच्छी चीजें नहीं हुईं तो तुम्हें शैतान की तरह याद रखा जाएगा। इसलिए मुश्किल आदमी मत बनो, बेवकूफ मत बनो। मैं तुम्हें बाद में फोन करूंगा।”

अर्दोआन ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मिलने से इनकार किया, फिर राजी हुए
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की पर प्रतिबंधों के ऐलान के बाद से ही अर्दोआन ट्रम्प से नाराज हैं। बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो उनसे बातचीत के लिए तुर्की रवाना हुए। हालांकि, पहले अर्दोआन ने उनसे मिलने से मना कर दिया और कहा कि सीरिया मामले पर वो सिर्फ ट्रम्प से बात करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने बयान वापस ले लिया। 

ट्रम्प के सीरिया से सेना निकालने के फैसले का संसद में विरोध
सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने पर ट्रम्प को अब अपनी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों भी विरोध झेलना पड़ रहा है। संसद में ट्रम्प के फैसले पर निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। इसे 354 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि सिर्फ 60 सांसदों ने ही इसका विरोध किया। माना जा रहा है कि रिपब्लिकन नेता जल्दी ही नाटो सेना के साझेदार तुर्की पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery