श्योपुर. मंगलवार सुबह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं संभागायुक्त रेणु तिवारी यहां अव्यवस्थाएं देखकर भड़क गईं। उन्होंने सिविल सर्जन व अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। दिव्यांगोंं के लिए बनाए गए शौचालय की दीवार पर हैंडल नहीं लगा था।
कमिश्नर ने गेट खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला। इस पर उन्होंने गुस्से में लात मारकर गेट खोला। अंदर गंदगी और बदबू थी। उन्होंने मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल को बुलाया और उनसे कहा कि एक पैर पर भीतर जाओ। सिविल सर्जन ने कहा कि वे नहीं जा पाएंगे तो कमिश्नर ने कहा- जब आप दीवार पर हैंडल के बिना नहीं जा पा रहे हैं तो दिव्यांग कैसे जाएंगे। इसे तत्काल ठीक कराओ। फटकारते हुए कमिश्नर ने कहा कि अगर सब ठीक नहीं हुआ तो आपके खिलाफ एफआईआर करा दी जाएगी।
खुले में पड़ी थी इस्तेमाल की हुई वैक्सीन
निरीक्षण के दौरान इस्तेमाल की गई वैक्सीन खुले में पड़ी मिली। नर्स भी ड्रेस कोड में नहीं थी। इस पर कमिश्नर ने नर्स को सस्पेंड करने की चेतावनी दी।
Comment Now