Saturday, 24th May 2025

बीसीसीआई / गांगुली 10 महीने के लिए अध्यक्ष बनेंगे, इस पद पर 65 साल में वे सबसे अनुभवी क्रिकेटर होंगे

Tue, Oct 15, 2019 4:34 PM

 

  • सौरव गांगुली के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा 23 अक्टूबर को होगी
  • नए नियमों के मुताबिक, कोई भी सदस्य लगातार छह साल तक की क्रिकेट बोर्ड के किसी पद पर रह सकता है
  • गांगुली 5 साल 2 महीने से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, इसलिए बीसीसीआई में उनका कार्यकाल सिर्फ 10 महीने का रहेगा
  • सौरव गांगुली ऐसे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष होंगे, जिनके पास 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है

 

खेल डेस्क. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष होंगे। इसकी घोषणा बीसीसीआई के पूर्व सदस्य राजीव शुक्ला ने सोमवार को मुंबई में की। गांगुली ने पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा किसी अन्य सदस्य ने नामांकन नहीं भरा। उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा 23 अक्टूबर को होगी। वे 10 महीने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। गांगुली 5 साल 2 महीने से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। नए नियमों के अनुसार बोर्ड का कोई भी सदस्य लगातार 6 साल तक ही किसी पद पर रहेगा। इस तरह गांगुली का बोर्ड में कार्यकाल सितंबर 2020 में समाप्त हो जाएगा।

गांगुली बीसीसीआई के ऐसे पहले अध्यक्ष होंगे, जिनके पास 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव होगा। उन्होंने 424 मैच खेले। गांगुली से पहले 1954 से 1956 तक 3 टेस्ट खेलने वाले महाराजकुमार ऑफ विजयनगरम (विजय आनंद गणपति राजू) ही पूर्णकालिक अध्यक्ष थे। हालांकि, 233 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सुनील गावस्कर और 42 मैच खेलने वाले शिवलाल यादव ने भी बोर्ड का नेतृत्व किया, लेकिन दोनों 2014 में कुछ समय के लिए अंतरिम अध्यक्ष ही थे।

गांगुली ने कहा- जब कप्तान था तब टीम में भी खराब हालात थे
गांगुली ने कहा, ‘मुझे रविवार रात 10:30 तक नहीं पता था कि मैं अध्यक्ष बनने वाला हूं और जय शाह के साथ काम करुंगा। मुझे लगता है कि जब मैं कप्तान था तब भी ऐसे ही हालात थे। टीम में काफी उलझे हालात थे। तब भी मैंने चीजें संभाली थीं।’ 10 महीने के कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा, ‘अगर अध्यक्ष पद के लिए कुछ नियम हैं तो हैं। मेरा बंगाल में अनुभव काफी ज्यादा है। इस पद के चुनाव में अनुभव काफी बड़ी चीज रही। जय शाह का भी एक्सपीरियंस काफी ज्यादा है। मेरे संपर्क में कोई भी राजनेता नहीं था। यही सच्चाई है। ममता दीदी का शुक्रिया उन्होंने मुझे बधाई दी।’

प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बीसीसीआई के अध्यक्ष

अध्यक्ष कार्यकाल प्रथम श्रेणी अंतरराष्ट्रीय मैच
महाराजा जाम साहिब 1937 से 1938 1 0
एंथोनी डीमेलो 1946 से 1951 11 0
महाराजकुमार ऑफ विजयनगरम 1954 से 1956 47 3
फतेहसिंह राव गायकवाड़ 1963 से 1966 28 0
राज सिंह डूंगरपूर 1996 से 1999 86 0
शिवलाल यादव (अंतरिम अध्यक्ष) 2014 से 2014 112 42
सुनील गावस्कर (अंतरिम अध्यक्ष) 2014 से 2014 348 233
अनुराग ठाकुर 2016 से 2017 1 0

GANGULY

गांगुली 2015 से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष थे

47 साल के गांगुली 2015 से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष थे। सोमवार को बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर सहमति से पहले कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। इस फैसले को लेकर बोर्ड के सदस्य दो गुट बंटे थे। इनमें एक अनुराग ठाकुर और दूसरा एन श्रीनिवासन का गुट था। श्रीनिवासन गुट बृजेश को अध्यक्ष बनाना चाह रहा था, लेकिन अंत में अनुराग गुट के उम्मीदवार के नाम पर ही सहमति बनी।

बीसीसीआई की नेटवर्थ करीब 12 हजार करोड़ रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांगुली करीब 12 हजार करोड़ रुपए नेटवर्थ वाली बीसीसीआई की बागडोर संभालेंगे। 2017-18 में बोर्ड का नेटवर्थ 11916.8 करोड़ रुपए था। इससे पहले 2016-17 में 8431.9 करोड़, 2015-16 में 7847.1 करोड़ और 2014-15 में 5438.7 करोड़ रुपए बोर्ड की कमाई थी। बीसीसीआई ने 2008 से 2018 तक तकरीबन 3500 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर जमा किए, जो कि सलाना 350 करोड़ रुपए है।

गांगुली ने कहा- मेरे लिए कुछ अच्छा करने का मौका
गांगुली ने कहा, ‘‘ये मेरे लिए कुछ अच्छा करने का शानदार मौका है। मैं ऐसे समय में इस कुर्सी पर बैठ रहा हूं, जब बोर्ड की छवि लगातार खराब हो रही है। मैं देश के लिए खेला और कप्तानी की। मेरे लिए कुछ कर दिखाने का मौका है। छोटे कार्यकाल में मेरी पहली प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा। भारतीय क्रिकेट में सभी हितधारकों से मिलने की योजना है। मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जो सीओए ने 33 महीनों तक नहीं किया।’’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery