नई दिल्ली. खुदरा (रिटेल) महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 3.99% पर पहुंच गई। यह जुलाई 2018 के बाद सबसे ज्यादा है। सरकार ने सोमवार को महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। अगस्त की महंगाई दर 3.21% से संशोधित कर 3.28% की गई है। सितंबर में खाद्य वस्तुएं महंगी होने की वजह से खुदरा महंगाई दर पर ज्यादा असर पड़ा।
फूड बास्केट की महंगाई दर सितंबर में 5.11% पहुंच गई। अगस्त में 2.99% थी। सितंबर में सब्जियां के भाव में 15.40% इजाफा हुआ। हालांकि, खुदरा महंगाई दर अभी भी आरबीआई के 4% के लक्ष्य के दायरे में है। आरबीआई मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखता है।
Comment Now