Thursday, 22nd May 2025

नतीजे / इन्फोसिस का मुनाफा जुलाई-सितंबर में 2.2% घटकर 4019 करोड़ रहा, 8 रु का डिविडेंड घोषित

Sat, Oct 12, 2019 5:10 PM

 

  • पिछले साल जुलाई-सितंबर में 4110 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था
  • तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़ा, अप्रैल-जून में 3802 करोड़ रुपए था
  • कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 9-10% किया

 

बेंगलुरु. देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए। इस तिमाही में कंपनी को 4,019 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही के प्रॉफिट 4,110 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.2% कम है। हालांकि तिमाही आधार पर प्रॉफिट में इजाफा हुआ। रेवेन्यू 9.8% बढ़कर 22,629 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 8 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

डिविडेंड के लिए 23 अक्टूबर रिकॉर्ड तारीख
यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 30 अक्टूबर को किया जाएगा।

तिमाही आधार पर मुनाफा रेवेन्यू 3.8% बढ़ा

तिमाही मुनाफा (रुपए करोड़) रेवेन्यू (रुपए करोड़)
जुलाई-सितंबर 2019 4,019 22,629
अप्रैल-जून 2019 3,798 21,803
जुलाई-सितंबर 2018 4,110 20,609

रेवेन्यू में किस सेगमेंट की कितनी हिस्सेदारी?

सेगमेंट रेवेन्यू में हिस्सेदारी
फाइनेंशियल सर्विसेज 31.9%
रिटेल 15.2%
कम्युनिकेशन 13.1%
एनर्जी, यूटिलिटीज, रिसोर्सेज एंड सर्विसेज 13.1%
मैन्युफैक्चरिंग 10.1%
हाई टेक 7.6%
लाइफ सांइसेज 6.4%
अन्य 2.6%

नॉर्थ अमेरिका से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा, तिमाही आधार पर कम हुआ

  जुलाई-सितंबर 2019 अप्रैल-जून 2019 जुलाई-सितंबर 2018
नॉर्थ अमेरिका 61.4% 61.6% 60.3%
यूरोप 24.1% 23.6% 24%
भारत 2.7% 2.3% 2.5%
बाकी दुनिया 11.8% 12.5% 13.2%

एट्रिशन रेट घटकर 21.7% रह गई

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस बढ़ाकर 9-10% कर दिया। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करते वक्त 8.5-10% का अनुमान जारी किया था। सितंबर तिमाही में एट्रिशन रेट (कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर) घटकर 21.7% रह गई। अप्रैल-जून में 23.4% और पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 22.2% थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery