Saturday, 24th May 2025

LIVE IND vs RSA / दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट गिरे, डी ब्रुईन आउट; उमेश को तीसरी सफलता

Sat, Oct 12, 2019 4:41 PM

 

  • भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की, कोहली ने नाबाद 254 और जडेजा ने 91 रन बनाए
  • विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी, सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा

 

खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर हैं। टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। उमेश यादव ने थिउनिस डी ब्रुईन को विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले एनरिच नोर्त्जे तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इससे पहले भारत ने पहली पारी 5 विकेट 601 रन बनाकर घोषित की थी।

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्कराम खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उनके बाद डीन एल्गर 6 रन पर बोल्ड हो गए। दोनों को उमेश यादव ने आउट किया। टेम्बा बवुमा (8) को मोहम्मद शमी ने ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। उमेश ने तीन और शमी ने दो विकेट लिए।

कोहली ने सातवां दोहरा शतक लगाया

पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 254 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 91 रनों की पारी खेली। कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे और पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मार्वन अटापट्टू को पीछे छोड़ दिया।

Virat

कोहली के टेस्ट में 7 हजार रन पूरे

कोहली ने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। वे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने 6 दोहरे शतक लगाए थे। कोहली ने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। वे अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए। इस मामले में विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 शतक लगाए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery