Saturday, 24th May 2025

LIVE IND vs RSA / भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित 14 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट

Thu, Oct 10, 2019 5:03 PM

 

  • विराट कोहली 50 टेस्ट में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
  • धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी की, गांगुली ने 49 मैच में टीम की कमान संभाली थी

 

खेल डेस्क. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में भारत के मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया को पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा।


कोहली का कप्तान के तौर पर ये 50वां टेस्ट है। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से 2014 तक 60 मैच में कप्तानी की थी। वहीं, सौरव गांगुली ने 2000 से 2005 तक 49 मैच में टीम का नेतृत्व किया था।

हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव भारतीय टीम में

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव करते हुए डेन पीट की जगह एनरिच नोर्त्जे को टीम में शामिल किया।

दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, थिउनिस डी ब्रुईन, टेम्बा बवुमा, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सेनुरान मुथुसामी, वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।

अश्विन के पास वास-लिली को पीछे छोड़ने का मौका

इस मैच में आर अश्विन के पास श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चामिंडा वास और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली को विकेट के मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। अश्विन ने अब तक 66 टेस्ट में 350 विकेट लिए हैं। वास के 111 मैच और लिली के 70 मैच में बराबर 355 विकेट हैं। टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

इमरान-विटोरी को भी पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन

अश्विन यदि मैच की दोनों पारियों में 13 विकेट लेते हैं, तो वे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी पीछे छोड़ देंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (363 विकेट) की बराबरी भी कर लेंगे। हालांकि, लियोन अभी क्रिकेट खेल रहे हैं। इमरान ने 88 मैच में 362 विकेट और विटोरी ने 113 मैच में इतने ही विकेट लिए हैं।

पुणे के स्टेडियम में भारत का दूसरा मैच
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत का यह दूसरा टेस्ट है। इससे पहले इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी 2017 में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को 333 रन से हार मिली थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery