Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / ट्रम्प ने कहा- अगर सही नियम हों तो महाभियोग की जांच में हिस्सा लेने के लिए तैयार

Thu, Oct 10, 2019 4:56 PM

 

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- अगर डेमोक्रेट्स अधिकार दें, तो मुझे जांच में शामिल होने से ऐतराज नहीं
  • ‘डेमोक्रेट जांचकर्ता वकील रखे जाने के अधिकार का हनन कर रहे, वे हमें सही प्रक्रिया में लाना नहीं चाहते’
  • व्हाइट हाउस के वकील का कई कमेटियों के प्रमुखों को पत्र- महाभियोग की जांच में मूल अधिकारों और संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन हो रहा
  • ट्रम्प पर आरोप- यूक्रेन के राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट नेता जो बिडेन और उनके बेटे हंटर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच कराने का दबाव बनाया

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वे महाभियोग की जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं। लेकिन यह सही नियमों के तहत होना जरूरी है। हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव (अमेरिकी कांग्रेस का निचला सदन) की स्पीकर नेंसी पेलोसी ने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने की बात कही थी। पेलोसी डेमोक्रेट पार्टी की सांसद हैं।

ट्रम्प से सवाल किया गया था कि क्या वे डेमोक्रेट्स द्वारा लाए गए महाभियोग प्रस्ताव का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे (डेमोक्रेट्स) हमें अधिकार दें, मुझे महाभियोग की जांच में शामिल होने से कोई दिक्कत नहीं है।’’ इससे पहले व्हाइट हाउस ने मंगलवार को ही एक पत्र में बताया था कि डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति को हटाने के लिए प्रशासन के साथ असहयोगात्मक रवैया अख्तियार कर रहे हैं। 

व्हाइट हाउस की तरफ से पेलोसी को पत्र
व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन ने पेलोसी, हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ, ओवरसाइट एंड रिफॉर्म कमेटी की प्रमुख एलिजा कमिंग्स और फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन इलियट एंगेल को पत्र लिखा। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी सम्मानित पद पर हैं। जिस तरह से महाभियोग की जांच चल रही है, उसमें मूल अधिकारों और संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन किया जा रहा है।’’

पत्र लिखे जाने के बाद ट्रम्प ने कहा, ‘‘डेमोक्रेट जांचकर्ता रिपब्लिकन पार्टी के वकील रखे जाने के अधिकार का हनन कर रहे हैं। वे हमें सही प्रक्रिया में लाना नहीं चाहते। यह अब तक की सबसे अन्यायपूर्ण स्थिति है।’’

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग
नेंसी पेलोसी ने 24 सितंबर को ट्रम्प पर महाभियोग जांच बैठाने की बात कही थी। ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेंस्की पर डेमोक्रेट नेता जो बिडेन और उनके बेटे हंटर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच कराने के लिए दबाव बनाया था। एक व्हिसलब्लोअर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, ट्रम्प कह चुके हैं कि वे जेलेंस्की के साथ फोन कॉल में हुई बातचीत का ब्योरा देने के लिए तैयार हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery