Monday, 26th May 2025

बस्तर दशहरा / 55 गांव के 2 हजार से अधिक लोगों ने देर रात चोरी किया 8 पहियों वाला दो मंजिला रथ

Wed, Oct 9, 2019 7:12 PM

 

  • रैनी विधान : राजमहल के सामने से रथ चोरी कर कुम्हड़ाकोट के जंगलों में ले जाकर छिपाया 
  • राजपरिवार के सदस्य नए अनाज की खीर बनाकर भोग करेंगे, फिर रथ के लिए ग्रामीणों को मनाया जाएगा

 

जगदलपुर. बस्तर दशहरा की सबसे महत्वपूर्ण रस्म भीतर रैनी विधान को मंगलवार देर रात पूरा किया गया। इस विधान के लिए किलेपाल, गड़िया और करेकोट सहित 50 से अधिक गांवों के 2 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। उन्होंने आधी रात राजमहल परिसर के मुख्य द्वार के सामने से 8 चक्कों के विशाल लकड़ी के रथ की चोरी कर लिया। यहां से रथ चोरी कर सीधे कुम्हड़ाकोट के जंगलों तक ले गए। अब बुधवार को राज परिवार के सदस्य ग्रामीणों को रथ लौटाने के लिए मनाएंगे।  

चोरी कर रथ ले जाने के दौरान रास्ते भर साथ रहे सैकड़ों देवी-देवता

  1.  

    रथ चोरी कर ले जाने के दौरान रास्तेभर उनके साथ आंगादेव सहित सैकड़ों देवी-देवता भी साथ रहे। फूल रथ की परिक्रमा के दो दिनों के विराम के बाद भीतर रैनी (विजय दशमी) को 8 चक्के वाले दोमंजिला लकड़ी रथ की परिक्रमा दंतेश्वरी मंदिर, सिरासार, जयस्तंभ, गुरुनानक चौक से दंतेश्वरी मंदिर तक पूरी की गई। रथ का परिचालन किलेपाल परगना के माड़िया आदिवासियों ने किया। इससे पहले सोमवार की रात को मावली परघाव की रस्म पूरी की गई है। 

     

  2.  

    कुछ खास बिंदु 

    • रातोरात ग्रामीण रथ को खींचकर 3 किमी दूर कुम्हड़ाकोट के जंगलों में पेड़ों के बीच में छिपा दिया गया। 
    •  अब बुधवार को राज परिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव, राजगुरू व अन्य लोगों के साथ कुम्हड़ाकोट पहुंचेंगे। यहां पहले नए फसल के अनाज को ग्रामीणों के साथ खीर बनाने के बाद इसका भोग करेंगे। 
    • चोरी हुए रथ को वापस लाने ग्रामीणों को मनाया जाएगा। देर शाम रथ को वापस दंतेश्वरी मंदिर के लिए निकलेंगे। 

     

  3.  

    अलग-अलग गांवों के 2 हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने देर रात रथ चोरी कर उसे गुरुनानक चौक से होते हुए पहले मेन रोड लेकर आए। यहां से रथ को कोतवाली होते हुए लालबाग मैदान से कुम्हड़ाकोट ले जाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में ट्रैफिक को करीब आधा दर्जन स्थानों पर डायवर्ट किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर चौक पर जवानों के साथ पुलिस अफसरों की तैनाती की गई थी। राज परिवार के सदस्यों के मान जाने पर रथ को वापस दंतेश्वरी मंदिर लाया जाएगा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery