बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ऐसी पहली फीमेल सेलेब्रिटी बन गईं हैं, जिसकी तस्वीर केएसए (किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया) एयरपोर्ट पर लगाई गई है। जैकलीन की तस्वीर एक कमर्शियल में सऊदी एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। खास बात है कि इसमें जैकलीन ने इस देश में प्रचलित अन्य कमर्शियल्स की तरह नकाब भी नहीं लगाया हुआ है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' के आइटम नंबर 'बैड ब्वॉय' में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म 'ड्राइव' 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे।
Comment Now