Monday, 28th July 2025

धार / मंत्री शर्मा के निजी सचिव की कार पंक्चर कर 1.64 लाख रुपए का माल लूटा

Mon, Oct 7, 2019 5:05 PM

 

  • इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर दिया वारदात को अंजाम

 

धार . जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट को शनिवार देर रात 6 बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश सोने-चांदी व नकदी सहित कुल 1.64 लाख रुपए की सामग्री ले गए। वे पत्नी नीतू, बेटी नुपूर व ड्राइवर दिलीप सरफले के साथ माता पूजन के लिए भोपाल से परिवार सहित झाबुआ जा रहे थे। तिरला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भट्‌ट ने बताया, इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर तिरला थाना क्षेत्र में ज्ञानपुरा कच्चे रास्ते के पास शनिवार रात करीब 1.55 बजे बदमाशों ने रांपी गाड़कर कार पंक्चर कर दी। हम स्टेपनी बदल रहे थे। तभी घात लगाए बदमाश चाकू और लठ्ठ लेकर आ गए। हमसे पूछने लगे.. गांजा कहा है, ताकि हमें लगे, पुलिस चेकिंग कर रही है। हुलिए और हथियारों से पता चल गया कि बदमाश है। इसलिए हमने उन्हें खुद ही जेवर और नकदी दे दी। ितरला टीआई पवाई सिंह नागर का कहना है कि बदमाशों को जल्द ट्रेस किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery