बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के हाइवे पर एक जज की कार हादसे का शिकार हो गई। यह घटना रविवार को अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर हुई। कार अनियंत्रित होकर पास के शिव मंदिर से जा टकराई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इसमें न्यायाधीश सहित उनकी पत्नी, बेटी समेत 6 लोग सवार थे। पास मौजूद लोगों ने कार की आग को बुझाया और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस की गाड़ी और ऑटो में बिठाकर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
जशपुर के ग्राम भागलपुर निवासी जज अरविंद बरला, मध्य प्रदेश के डिंडोरी में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं। दशहरा की छुट्टी में वह परिवार के साथ अपनी कार टाटा मांजा से जशपुर आ रहे थे। इसी वक्त हादसा हुआ। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां अस्पताल से डाक्टर नदारत मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रांगण में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की खबर सुनकर कुछ डॉक्टर यहां आए और घायलों को अम्बिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल रेफर कर दिया।
Comment Now