मुंबई. शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त में आ गया। सेंसेक्स 246 अंक चढ़कर 37,919.47 तक पहुंचा। निफ्टी में 59 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई। इसने 11,233.85 का उच्च स्तर छुआ। इससे पहले दोनों इंडेक्स शुरूआती बढ़त गंवाकर नुकसान में आ गए थे।
निफ्टी के 28 शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 15 और निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बढ़त देखी गई। प्राइवेट बैंकों के शेयरों में ज्यादा खरीदारी हो रही है। यस बैंक के शेयर में 4% उछाल आया। एचडीएफसी बैंक 2.2% चढ़ा। कोटक बैंक में 1.7% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.4% तेजी आई।
ग्रासिम के शेयर में 1.5% गिरावट
दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट का शेयर 11% लुढ़क गया। हालांकि, निचले स्तर से कुछ रिकवरी हो गई। बीपीसीएल के शेयर में 3% गिरावट आई। इंडसइंड बैंक 2% नीचे आ गया। ग्रासिम में 1.5% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.4% नुकसान देखा गया।
Comment Now