Saturday, 24th May 2025

टेस्ट / रोहित ने कहा- एक दिन ओपनिंग करूंगा, यह मुझे पता था इसलिए नई गेंद से प्रैक्टिस करता था

Mon, Oct 7, 2019 4:33 PM

 

  • भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया
  • रोहित शर्मा ने टेस्ट की दोनों पारियों में (176 और 127 रन की) शतकीय पारी खेली
  • कप्तान विराट कोहली बोले- टीम एक बार 500 रन बना ले तो विपक्ष के लिए बहुत कठिन हो जाता है

 

विशाखापट्टनम. भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में (176 और 127 रन की) शतकीय पारी खेली। रोहित ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले ही मुझे यह बता दिया गया था कि किसी भी दिन मैं टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकता हूं। तभी से मैं नेट में नई गेंद से प्रैक्टिस करता था।’’

रोहित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड के बाद रोहित ने कहा, ‘‘आक्रामक खेलना ही मेरी शैली है और लोग मुझसे यही उम्मीद भी करते हैं। मैं आक्रामकता के साथ संभलकर खेला। मैं आगे भी ऐसा ही खेलने की कोशिश करूंगा।’’

‘किस गेंद से खेलते हैं यह मायने नहीं रखता’

उन्होंने कहा, ‘‘ओपनिंग करने का मुझे यह अच्छा मौका मिला। आप लाल गेंद से खेलते हैं या सफेद से, यह मायने नहीं रखता। अच्छी शुरुआत के लिए आपको संभलकर ही खेलना होता है। जब आप बल्लेबाजी करते हैं, तो सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मेरा खेल आक्रामकता के साथ सावधानीपूर्वक खेलना है। एकाग्र होकर खेलेंगे और गेंद पर नजर बनाए रखेंगे तो आपको अच्छी शुरुआत जरूर मिलेगी।’’

कोहली ने कहा- शुरू के तीन दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी

कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से शुरू के तीन दिन पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी। यदि आप एक बार बोर्ड पर 500 रन का स्कोर लगा देते हो तो विपक्षी टीम के लिए बहुत कठिन हो जाता है। रोहित, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की। चौथी पारी में मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अहम खिलाड़ी साबित हुए। सभी ने अपना काम अच्छे से खत्म किया।’’

डु प्लेसिस बोले- रोहित ने शानदार खेल दिखाया

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी काफी शानदार रही। हमने भी मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरी पारी हमारे लिए बहुत खराब रही। रोहित ने शानदार खेल दिखाया। आज हम सोच कर आए थे कि सुबह के सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और विकेट नहीं देंगे, लेकिन मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की।’’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery