बॉलीवुड डेस्क. मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मृणाल ने घोस्ट स्टोरीज के क्लैपबोर्ड की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- यह बहुत ही खास मौका है। करन आपका शुक्रिया। क्लैप बोर्ड की डेट के अनुसार मृणाल ने अपने रोल की शूटिंग 2 अक्टूबर से शुरू की है।
एंथोलॉजी है घोस्ट स्टोरीज : घोस्ट स्टोरीज करन, ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित चार लघु फ़िल्मों का संकलन है। यह तीसरी बार है जब यह चौकड़ी संकलन परियोजना पर काम कर रही है। इसके पहले इन लोगों ने 2013 में बॉम्बे टॉकीज और 2018 में लस्ट स्टोरीज बनाई थी।
इनमें भी आएंगी नजर : करन जौहर की इस फिल्म में यू-ट्यूब सेन्सेशन कुशा कपिला और अविनाश तिवारी भी मृणाल के साथ नजर आएंगी। घोस्ट स्टोरीज के अलावा मृणाल फरहान अख्तर की फिल्म तूफान में भी नजर आएंगी। जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। वहीं वे नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'बाहुबली: शुरुआत से पहले' में भी नजर आएंगी।
Comment Now